4 अगस्त 2020

भारतीय रंगमंच के एक युग का अंत,इब्राहिम अलकाज़ी ने कहा अलविदा

आधुनिक भारतीय रंगमंच को उसका वर्तमान स्वरूप देने वाले  दिग्गज  इब्राहिम अलकाज़ी का  94 वर्ष की आयु में निधन हो गया।प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट संदेश में कहा, "श्री अब्राहिम अलकाज़ी को पूरे भारत में रंगमंच को अधिक लोकप्रिय और सुलभ बनाने के उनके प्रयासों के लिए याद किया जाएगा। कला और संस्कृति की दुनिया में उनका योगदान भी उल्लेखनीय है। उनके निधन से काफी दुखी हूं। मेरी संवेदना उनके परिजनों और दोस्तों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।” वे 1962 से 1977 तक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के निदेशक रहे। ख़ुद जवाहरलाल नेहरू ने उन्हें राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय का निदेशक बनने का प्रस्ताव दिया था। एनएसडी का निदेशक बनने के बाद इब्राहिम अलकाज़ी ने आधुनिक भारतीय रंगमंच को उसका वर्तमान स्वरूप देने में, आधुनिकता
और परंपरा के बीच संवाद संभव बनाने में अहम भूमिका निभाई।उन्होंने रंगमंच से जुड़ी युवा प्रतिभाओं को आकार देने, प्रशिक्षित करने और उन्हें सँवारने में बड़ा योगदान दिया। उनके नाटकों के मंचन को देखने के लिए अपनी तमाम व्यस्तताओं के बावजूद प्रधानमंत्री नेहरू भी वक़्त निकालते थे।