23 जुलाई 2020

अमेरिका और चीन के बीच वाणिज्य दूतावास बंदी का युद्ध


अमेरिका द्वारा  चीन को ह्यूस्टन, टेक्सास में अपना वाणिज्य दूतावास बंद करने का आदेश दिए जाने के तत्काल बाद चीनी सरकार ने भी  चेंग्दू में अमेरिका के वाणिज्य दूतावास को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। यह कदम अमेरिका के ह्यूस्टन में चीनी वाणिज्य दूतावास को बंद करने के  अमेरिकी फैसले के खिलाफ एक जवाबी कार्रवाई के रूप में सामने  आया है। ट्रम्प ने चीन द्वारा  अमेरिकी व्यापार रहस्यों को चुराने के कथित प्रयासों का आरोप लगाया है।अमरीका  बाद में अधिक राजनयिक साइटों को भी बंद करने की घोषणा कर सकता है । चीन ने बीजिंग के खिलाफ कार्रवाई को अनुचित  बताते हुए अपने द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है ।