28 जून 2020

मॉडर्न बुक डिपो है आगरा की सबसे पुरानी किताबों की दुकान

भारतीय स्वतंत्रता के एक वर्ष पहले 1946 में स्थापित हुई थी आगरा के सदर बाज़ार में सबसे पुरानी किताबों की दुकान मॉडर्न  बुक डिपो।
मॉर्डन बुक डिपो शहर के लिए पढ़ने की संस्कृति के एक आइकन के रूप में विकसित हुई है। विभाजन से पहले अविभाजित पंजाब से आए दो भाइयों स्वर्गीय कंवर भान और स्वर्गीय जीवन राम द्वारा शुरू किया गया ।यह स्टोर सदर बाजार में एक छोटी सी दुकान के रूप में शुरू हुआ था।
                                                       ब्रिटिश खेला करते थे
 दुकान के आसपास पोलो मैच खेले जाते थे ।जैसे बाजार विकसित हुआ, वैसे-वैसे दुकान भी बढ़ी। आगरा की दुकान अब कंवर भान के बेटे भूषण कुमार और पोते शिवम द्वारा संचालित की जाती है। परिवार के सदस्य कोलकाता जैसे अन्य शहरों में भी इसी नाम से दुकानें चलाते हैं ।