28 जून 2020

कोरोना : भारत की स्थिति अन्य देशों से कहीं बेहतर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा  कि इस वर्ष की शुरूआत में कुछ लोग भविष्‍यवाणी कर रहे थे कि देश में कोविड 10 का प्रभाव बहुत ही भयंकर होगा, किंतु तालाबंदी और सरकार के कई अन्‍य उपायों तथा लोगों के साहस के कारण भारत आज दुनिया के कई अन्‍य देशों से बेहतर स्थिति में है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोराना वायरस से स्‍वस्‍थ होने की दर बढ़ रही है और लोगों के मनोबल ने अच्‍छे परिणाम दिए हैं फिर भी हम कोताही नहीं बरत सकते । आगे उन्होंने  कहा कि लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है। उन्‍होंने कहा कि मास्‍क पहनना, दो गज की सुरक्षित दूरी रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना अब भी अत्यंत आवश्यक है । प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना वाइरस महामारी से लड़ रही है और यह न केवल शारीरिक रूप से बीमार करती है बल्कि लोगों के जीवन के लिए भी खतरा बनी हुई है। उन्‍होंने कहा कि इस वाइरस महामारी ने स्‍वास्थ्‍य के प्रति लापरवाह हमारी जीवन शैली की ओर भी ध्‍यान दिलाया है।