18 जून 2020

चीन के खिलाफ गुस्से में ताजनगरी

ताजनगरी आगरा में जगह जगह  चीन के प्रति भारी गुस्सा देखा गया।  इस मुद्दे पर शहर की अधिकांश राजनैतिक पार्टियों के नेता एक मत नज़र आ रहे हैं।  आगरा के शाह मार्केट में चाइनीज़ कम्पनियों के बोर्ड उतार कर  फेंके गए। ताजनगरी में चीन के खिलाफ लोग  गुस्सा  प्रकट कर रहे हैं।  उत्पादों की निम्न गुणवत्ता, मानवाधिकार के मुद्दे,  यूलिन डॉग मीट फेस्टिवल और हाल ही में चीनी सरकार के  COVID-19 महामारी का कथित कुप्रबंधन को लेकर पहले भी समय समय पर  चीन  के  उत्पादों बहिष्कार होता रहा है, किन्तु  हाल ही में लद्दाख में हुई  घातक सीमा झड़पों के बाद  चीनी सामानों के बहिष्कार का आह्वान  पूरे देश में जोरों पर है ।चीन के नेता शी जिनपिंग के पुतलों को जलाने के साथ साथ  चीन विरोधी प्रदर्शन पूरे भारत में फैल गए हैं। गुजरात में लोगों द्वारा अपने बालकनियों से  चीनी निर्मित टेलीविजन फेंके गए ।