15 मई 2020

यूपी में पैदल मजदूरों के आवागमन पर प्रतिबंध , वाहनों की व्यवस्था के जिलाधिकारियों को निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के  जिलाधिकारियों और पुलिस प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया कि कोई भी प्रवासी उनके  क्षेत्रों में पैदल या दोपहिया या ट्रकों पर यात्रा न करे तथा  उन्हें पर्याप्त   भोजन और पानी उपलब्ध  कराने के बाद  आगे की यात्रा के लिए  वाहनों की व्यवस्था करें तथा उनकी सुरक्षा के लिए  पुलिस  कर्मियों को तैनात करे। अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को परिवहन और अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रत्येक पुलिस स्टेशन में एक टीम बनाई जानी चाहिए। यदि राज्य सरकार की  रोडवेज  बसें उपलब्ध न हो सकें   तो प्रशासन को निजी बसों को किराए पर  लेना चाहिए। ।