12 मई 2020

आगरा के कोरोना वारि‍यर स्‍व पंकज कुलश्रेष्‍ठ के परि‍वार को सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष दो लाख देंगे

पत्रकारों की सलामती के लि‍ये भी सरकारें 'पैकेजों ' की तर्ज पर कुछ करें :  सुमन

आगरा: कोरोना वारियर पत्रकार स्‍व. पंकज कुलश्रेष्‍ठ के परि‍वार को  समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष श्री अखि‍लेश यादव ने दो लाख रुपये दि‍ये जाने की घोषणा की है। इसी के साथ उन्‍होंने यह भी कहा है कि अगर पार्टी फि‍र से सत्ता  में आती है तो 25 लाख रुपये और देंगे। श्री यादव की सहृदय पेशकश की जानकारी पुराने सोशलि‍स्‍ट श्री हरीश सक्‍सेना चि‍मटी ने देते हुए बताया कि‍ घोषणा के साथ ही सपा के लखनऊ मुख्‍यालय से स्‍व पकज की पत्‍नी श्रीमती‍   गारि‍मा कुलश्रेष्‍ठ के एकाऊंट का नम्‍बर और कोड भी मांगा है।
उल्‍लेखनीय है कि‍ श्री अखि‍लेश यादव ने कई  अन्‍य पार्टि‍यों  के राष्‍ट्रीय नेताओं  के समान ही पंकज जी के नि‍धन पर शोक संवेदना व्‍यक्‍त की थी कि‍न्‍तु  इसके बाद अन्‍य में से अधि‍कांश अन्‍य कार्यों में व्‍यस्‍त हो
गये । 

                                                     मीडि‍या मि‍त्रों की जरूरत समझें :
पूर्व केन्‍द्रीय श्रम मंत्री श्री रामजी लाल सुमन जो कि‍  सपा  के राष्‍ट्रीय महामंत्री भी हैं ने इस सहायता के लि‍ये प्रयास कि‍या था। उन्‍होंने कहा है कि‍ कोरोना संकट काल में पत्रकारों के लि‍ये दायि‍त्‍व नि‍र्वाहन करने के साथ ही व्‍यक्‍ति‍गत आर्थि‍क चुनोति‍यां भी सामने हैं। केद्र व राज्‍य सरकारों  को मीडि‍या के लि‍ये काम करने वालों की जरूरतों को समझना चाहि‍ये और अन्‍य पेशेवरों के समान ही उनके लि‍ये भी ततकाल राहत पेकेज तय करना चाहि‍ये। उन्‍होंने कहा कि‍ श्रमजीवि‍यों के हक के एक एक कानून बनवाने के लि‍ये व्‍यवस्‍थापि‍का, न्‍यायपालि‍का और सडक पर लम्‍बे और हुए कडे संघर्षों का अपना इति‍हास है और बेहद कष्‍टकारी है
कि‍ उपरोक्‍त को नजर अंदाज कर उन्‍हें उन तमाम अधि‍कारों तक से बंचि‍त कर दि‍या गया भारत की शोषण मुक्‍त व्‍यवस्‍था की
  अपने आप में अंतर्राष्‍ट्रीय  पहचान माने जाते थे।
अखि‍लेशजी का कदम मार्गदर्शी 
श्रमजीवी पत्रकार यूनि‍यन उत्‍तर प्रदेश के जि‍ला अध्‍यक्ष श्री सुनयन  शर्मा ने श्री अखि‍लेश यादव की पहल को सत्ताधारी  दल के राजनीति‍ज्ञों के लि‍ये मार्गदर्शी पहल बताया है। उन्‍होंने कहा है कि‍ कई वि‍धायक सांसदों ने भी सरकार से सहायता  दि‍लवाने की पेशकश की हुई हैं कि‍न्‍तु लगता है कि‍ सभी वायदे और घोषणायें फि‍लहाल प्रक्रि‍या में ही हैं। ताज प्रेस क्‍लब के पूर्वाध्‍यक्ष गजेन्‍द्र यादव ने कहा है कि‍ कोरोना संक्रमण काल में पत्रकारों और उनके परि‍जनों  के स्‍वास्‍थ्‍य और आर्थि‍क हितों  के बारे में जि‍ला प्रशासन और स्‍वास्‍थ्‍य वि‍भाग को भी अधि‍क संवेदनशील होना होगा।