10 मई 2020

उत्तर प्रदेश में कोविड मरीजों की रिकवरी काफी तेज

उत्तर प्रदेश ने एक लाख टेस्ट कराने का गौरव  हासिल किया है । प्रदेश  में  सरकारी  तथा प्राइवेट  प्रयोगशालाओं  द्वारा  1,01,630 ,COVID-19 परीक्षण पूरे किए जा चुके हैं। अब यह राज्य अधिकतम परीक्षण करने के लिए देश में दूसरे स्थान पर है।अधिकारियों ने कहा कि राज्य में रोगियों की रिकवरी  प्रतिशत राष्ट्रीय प्रतिशत से छह प्रतिशत अधिक  है। प्रदेश में  रिकवरी 33 प्रतिशत है जबकि  के राष्ट्रीय औसत 27 प्रतिशत  है। प्रदेश  प्रमुख सचिव ने बताया  कि यह पाया गया कि  बहुसंख्यक संगरोध मरीज  बिना किसी दवा के ठीक हुए हैं। लेकिन प्रोटोकॉल और रोकथाम के मानदंडों को बनाए रखा गया था ।