23 मार्च 2020

घरेलू व्यावसायिक विमान कंपनियों का परिचालन 24 मार्च से बंद

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि लोग देश में लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। श्री मोदी ने एक ट्वीट के जरिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे राज्य सरकारों और केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का गंभीरता से पालन करते हुए अपने आप और अपने परिवार को बचाएं। उन्होंने राज्य सरकारों से अनुरोध किया कि वे लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाएं। उधर सरकार ने  घरेलू व्यावसायिक विमान कंपनियों का परिचालन बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं।  जो 24 मार्च, 2020 को मध्यरात्रि (23:59 बजे) से प्रभावी होगा। सरकारी आदेश अनुसार
  विमान कंपनियों को अपने परिचालन की योजना तैयार करनी होगी ताकि विमान समय से पूर्व  अपने गंतव्य पर पहुंच जाएं।  केवल कार्गो ले जाने वाले जहाजों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।