8 दिसंबर 2019

आगरा में परंपरागत 'श्री नाथजी रैन बसेरे' हुए शुरू

बांकेलाल महेश्‍वरी को यथेचि‍त सम्‍मान दि‍लवाये जाने की मांग भी उठी
 जल सेेवा के रैनबसेरे का हुआ उद्घाटन ,दि‍नेश कुमार बंसलऔर भाजपा
  नगर अध्‍यक्ष्भानुु महाजन मौजूद।फोटो:असलम सलीमी

 आगरा - श्री नाथ जी जल सेवा के तीसरे रैनबसेरे का उद्घाटन करते हुए प्रख्‍यात व्‍यवसायी एवं समाज सेवी श्री दि‍नेश  बंसल ने कहा कि‍ शीत काल में आगरा अत्‍यंत ठंडा रहाता है और रात्रि‍ काटना आम नागरि‍क के लि‍ये चुनौती भरा होता है, हर्ष की बात है कि‍ श्रीनाथ जलसेवा ने जनजीवन के सामने खड़े होने  वाले  इस कठि‍न दौर से जूझने को शीत कालीन रैन बसेरे प्रकल्‍प को चलाय हुआ है। उन्‍होंने शुभकामनाये देकर पूरा सहयोग करने का आश्‍वस्‍त किया।
भाजपा के महानगर अध्‍यक्ष श्री भानु महाजन ने कहा कि‍ श्री नाथ जी जल सेवा की ग्रीष्‍म कालीन प्‍याऊ नगर वासि‍यों के लि‍ये   एक जरूरत के रूप मे स्‍थापि‍त हो चुकी है। उम्‍मीद है कि‍ इसी प्रकार रैन बसेरा प्रकल्‍प
भी उपयोगी साबि‍त हेगा। उन्‍होंने अपनी ओर से इस कार्य में पूर्ण सहयोग का आवासन दि‍या।प्रख्‍यात समाज सेवी और नागरि‍क को की आधारभूत जरूरतों के प्रति‍ अत्‍यंत संवेदनशीलता रखने वाले श्री हरीश सक्‍सेना एडवोकेट 'चि‍मटी'ने कहा कि‍ श्रीनाथ जलसेवा के रूप में आगरा को श्री बांके लाल  महेश्‍वरी ने बहुत कुछ दि‍या कि‍न्‍तु आगरा के  जनप्रति‍नि‍धि‍ और प्रशासन उन्‍हें उतना भी सम्‍मान नहीं  दिला पाए  जिसकी प्रेरणा से  भावी पीढी में भी कोयी नया बांके लाल  महेश्‍वरी ' बनने को प्रेरि‍त होता। उन्‍होंने उम्‍मीद जतायी कि‍ मौजूदा जनप्रति‍नि‍धि‍ अपने पूर्वर्ति‍यों की भूल सुधार कर आगरा की जनता की भावनाओं के अनुकूल  श्री महेश्‍वरी को सम्‍मान दि‍लवाने के लि‍ये प्रयास करेंगे।कार्यक्रम का संचालन हेमन्‍त भोजवानी ने कि‍या जबकि‍ इस आयोजन के प्रति‍ सदभावना रखने वालों में वरि‍ष्‍ठ चि‍कि‍त्‍सक डा ज्ञान प्रकाश,डा अजय गुप्‍ता,लल्‍ला बाबूजी, मनोज,नीरव,ज्ञानी दलजीत सि‍ह, आनंदसि‍ह,अशोक राठी, दलजीत सि‍ह  आदि‍ शामि‍ल  थे।