29 दिसंबर 2019

कडकती ठंड से राहत को श्रीनाथ जी जलसेवा के पांचवें रैनबसेरे की शुरूआत

 परमार्थ से बडा कोयी कार्य नहीं :अनि‍ल गोयल
शीत से बचाने को आगे आयें:अनि‍ल गोयल एड. ।
                                               --फोटोे:असलम सलीमी
आगरा:श्रीनाथ जी  नि‍शुल्‍क जल सेवा के शीत कालीन प्रकल्‍प के रूप में रात्रि ‍कालीन आश्रय के लि‍ये रैनबसेरा की श्रंखला का पांचवा रैन बसेरा संजय प्‍लेस स्‍थि‍तआयकर भवन के पीछे एम जी रोड पर प्रारंभ कि‍या गया है। इस अवसर पर आयोजि‍त कार्यक्रम को संबोधि‍त करते हुए श्री मन्‍कामेश्‍वर मन्‍दि‍र के महंत श्री योगेश पुरी ने कहा कि आगरा में पूंस की राते आम शहरासि‍यों के अत्‍यंत कष्‍टाकारी होती हैं। जल सेवा का यह शीत कालीन प्रयास बहुआयामी और मानवता को समर्पि‍त है।
श्री नाथ जी जलसेवा का नेतृत्‍व कर्त्‍ता श्री बांके लाल महेश्‍वरी ने कहा कि जो भी सम्भव  हो सका जलसेवा समर्पि‍त भाव से करती आ रही है कि‍न्‍तु सेवा क्षेत्र में अभी बहुत कुछ कि‍या जाने की जरूरत है। समाजसेवि‍यों से आग्रह है कि चाहे श्रीनाथ जी जल सेवा के माध्‍यम से सेवा

मन्‍कामेश्‍वर मन्‍दि‍र के महंत श्री योगेशपुरी, डा बत्‍सला प्रभाकर ,
 बंटी ग्रोवर एवं श्री बांके लाल महेश्‍वरी । फोटो:असलम सलीमी
करने आगे आये या फि‍र अपने कि‍सी अन्‍य प्रयास से करें कि‍न्‍तु अभाव ग्रस्‍त लोगों की जि‍दगी बैहतर बनाये जाने को अगे जरूर आये।
सीनि‍यर एडवोकेट अनि‍ल गोयल ने कहा कि  परमार्थ से अधि‍क सुकून देने वाला कोयी अन्‍य कार्य नहीं है,हमे जीवन मे कुछ समय अपने से अलग हटकर समाज के हि‍त मे सोचने के लि‍ये कुछ समय जरूर नि‍कालना चाहि‍ये। उन्‍होंने कार्यक्रम में आने के लि‍ये सभी का आभार जताया। अपर जि‍ला अधि‍कारी डा .प्रभाकांत अवस्‍थी ने इस अभि‍यान को एक आदर्श प्रयास बताया तथा कहा कि‍ जो भी सहयोग  संभव होगा प्रशासन करेगा।
प्रख्‍यात समाज सेवी  बंटी सि‍ह ग्रोवर,फादरमून लाजरस,बांके लाल महेश्‍वरी अनि‍ल गोयल एडवोकेट,उजैर  आलम मुफ्ती, बसंत गुप्‍ता डवोकेट,अनि‍ल गोयल  एडोकेट,श्रीमती वत्‍सला प्रभाकर ,ज्ञानी सि‍ह, राठी आदि सहि‍त तमाम अन्‍य समाज सेवी इस अवसर पर उपस्‍थि‍त थे।