31 अक्तूबर 2019

विभाजनकारी ताकतों को रोकने के लिए एक और सरदार पटेल चाहिए - अखिलेश


समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव 144 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज देश में सरदार पटेल जैसे व्यक्ति को धर्म के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश कर रही विभाजनकारी शक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की आवश्यकता थी। उन्होंने  कहा  कि देश को एक और सरदार वल्लभभाई पटेल की जरूरत थी, जो  आरएसएस  जैसी विभाजनकारी शक्तियों को प्रतिबंधित कर सकें, ताकि भारत  बिना किसी पूर्वाग्रह के विकसित हो सके। सपा प्रमुख ने राज्य में कुशासन को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला किया और दावा किया कि कानून और व्यवस्था अपने निम्नतम बिंदु पर है। पार्टी ने  अपनी  सभी  जिला  इकाइयों को सरदार पटेल की जयंती पर समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया था।