8 सितंबर 2019

जोधपुर झाल को जल्द पर्यटक स्थल विकसित करने के सांसद चाहर ने दिए निर्देश

आगरा। जोधपुर झाल झील (पण्डित दीनदयाल सरोवर ) को एक  सुंदर पर्यटन स्थल बनाया जायेगा। इस पर्यटन सरोवर के सम्बन्ध मैं   सिंचाई विभाग ने  प्रोजेक्ट तैयार किया है  l फतेहपुरसीकरी के  सांसद राजकुमार चाहर ने  भी इस सम्बन्ध में  सिंचाई विभाग को  पत्र लिखकर  जोधपुर झील में पानी को रेग्युलेट करने के लिए गेट लगाने एवं पर्यटन स्थल के दृष्टिकोण से इसे जल्द  विकसित करने के लिए सिंचाई विभाग को निर्देश दिए हैं  l उनके इस आशय के पत्र को जलाधिकार फाउंडेशन के संरक्षक राजीव सक्सेना, अध्य्क्ष डॉ अनुराग शर्मा एवं मंत्री इंजी दिवाकर तिवारी तथा अन्नू दुबे जी ने अधिशासी अभियंता अवधेश शर्मा  को सौंपा दिए  l टीम ने सिंचाई विभाग द्वारा बनाये गए प्रोजेक्ट को समझा और आवश्यक सुझाव भी दिए l विभाग इंजीनिअर  अवधेश शर्मा ने शीघ्र इस प्रस्ताव को राज्य सरकार को प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया l