19 सितंबर 2019

हजरत शाह अब्‍दुल्‍ला के उर्स में बडी संख्‍या में अकीदमंन्‍दों की रही भागीदारी

--सूफी संत सय्यद अजमल अली  शाह की अगुवाई में आगरा के मुरीद  रहे मौजूद 
मुहि‍उद्दीन सानी हजरत शाह अब्‍दुल्‍लाके उर्स  केअवसर
 पर जुटा अकीदमदों का सैलाब। फोटो:असलम सलीमी
मुहि‍उद्दीन सानी हजरत शाह अब्‍दुल्‍ला बगदादी रजि. अल्‍लाह  अन्‍हु 14के मुहर्रम को रामपुर में आयोजि‍त कि‍या गया और देशभर से बडी संख्‍या मे अकीदमंन्‍दों  की इसमें भागीदारी रही। आगरा के सूफी संत सय्यद अजमल अली  शाह की मुरीदों के साथ बडी संख्‍या  मौजूदगी मौजूदगी खास तौर से उल्‍लेखनीय थी। श्री शाह हजरत शाह अब्‍दुल्‍लाह बगदादी हजरत गौस पाक के वंशज और उत्‍तराधि‍कारी है। हि‍न्‍दुस्‍तान के मशहूर सूफी और सि‍लसि‍ला ए कादरि‍या के बहुत बडे बुजुर्ग हैं।  
हिं‍न्‍दुस्‍तान के मशहूर सूफी और सि‍लि‍सलाये कादरि‍या के ,बुजुर्ग मुगल बादशाह शाह आलम ,रामपुर के नबाब फैज अल्‍लाह खां, कुतूबे आलम ‍ हजरत शाह नि‍याज बे नि‍याज, अल्‍बी   चि‍श्‍ती कादरी रजि. आगरा से हजरत सय्यद अमजद अली शाह जाफरी  आदि‍ जैसी शख्‍सि‍यतें आपके मुरीदों मे शामि‍ल हैं। उर्स के दौरान जगह जगह लंगर और नजर का सि‍लसि‍ला
चलता रहा। पटना, दि‍ल्‍ली, लखनऊ और ग्‍वलि‍यार  आसे मुरीदों की संख्‍या काफी अधि‍क थी।