22 अगस्त 2019

आगरा शहर को कैंसर मुक्त बनाना,हमारा मिशन - रोहित

( माइक पर जागरूक करते रोहित )
आगरा। ये हैं आगरा के रोहित अग्रवाल। जोकि अपने हाथ में  माइक उठाकर लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक कर रहे हैं। वह अपने शहर को  को कैंसर मुक्त बनाना चाहते हैं। उनका मिशन है, "Mission Cancer Control - हमने यह ठाना है  आगरा शहर को कैंसर मुक्त बनाना हैं"। रोहित ने कहा  जागरूकता के लिए क्या क्या नही करना पड़ता, माईक तक पर बोलना पड़ता है । यह  मेरी तो परिकल्पना से बाहर है। बस नए अनुभव हैं जिनका लाभ मैं तो उठा ही रहा हूँ साथ ही वह भी उठा रहे हैं जो इस फोटो को अपने मोबाइल से खींचने में दिलचस्पी के साथ अपनापन दिखा कर इस मिशन में  सहयोग कर  रहे हैं।सत्यमेव जयते ट्रस्ट एवं स्वास्थ्य विभाग आगरा के सौजन्य से दो दिवसीय निशुल्क कैंसर जाँच (स्क्रीनिंग), जनजागरण तथा चिकित्सा शिविर का आयोजन भी  किया गया  है। जिसमें खोजो कैंसर, मिटाओ कैंसर आधुनिक तकनीक से सुसज्जित इस मोबाइल कैंसर डिटेक्शन सेंटर वैन में सभी जाँचे निशुल्क हो रही हैं।