28 मार्च 2019

डाॅ. मधु भारद्वाज को ‘साहित्य सम्मेलन शताब्दी सम्मान’

-- गोवा की राज्‍यपाल मृदुला सि‍न्‍हा ने पटना में नवाजा सम्‍मान
साहि‍त्‍यकार डा.मधु भारद्वाज को पटना में डा मृदुला सि‍न्‍हा
ने कि‍या सममानपत्र भेंट।
आगरा की वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. मधु भारद्वाज को कदमकुआँ, पटना में दिनांक 26 मार्च 2019 को महान कवयित्री महीयसी महादेवी वर्मा की जयंती पर आयोजित बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में ‘साहित्य सम्मेलन शताब्दी सम्मान’ से नवाजा गया।
उल्लेखनीय है कि हिन्दी भाषा एवं साहित्य की उन्नति में मूल्यवान सेवाओं के लिए भारतवर्ष के विभिन्न प्रदेशों की 100 विदुषियों को सम्मानित किया गया था। डाॅ0 मधु भारद्वाज ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।
डाॅ0 मधु भारद्वाज को यह पुरस्कार
गोवा की राज्यपाल डाॅ. मृदुला सिन्हा के कर-कमलों द्वारा प्रदान किया गया। सम्मेलन की मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश, उच्चतम न्यायालय न्यायमूर्ति श्रीमती ज्ञानसुधा मिश्र थीं। सम्मेलन की अध्यक्षता बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डाॅ. अनिल सुलभ द्वारा की गई।
साथ में सम्मान प्राप्त करने वाली अन्य विदुषी महिलाओं में डाॅ. चित्रा मुद्गल, डाॅ. मृृदुला गर्ग, श्रीमती ममता कालिया, डाॅ. अहिल्या मिश्र, प्रो. एस. शेषारत्नम (तमिलनाडु), श्रीमती शांति सुमन, श्रीमती जयश्री बोडो (गुवाहटी) एवं भारतवर्ष के विभिन्न प्रदेशों से आईं अन्य सुप्रसिद्ध साहित्यकार थीं। साहि‍त्‍यकार डा.मधु भारद्वाज को पटना में डा मृदुला सि‍न्‍हा ने कि‍या सममानपत्र भेंट।