11 फ़रवरी 2019

मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में सहयोग के लिए नए रास्ते तलाशे गए

भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने बर्लिन फिल्म फेस्टिवल के दौरान वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के वेनिस प्रोडक्शन ब्रिज के प्रमुख श्री पास्कल डायट से मुलाकात की। उन्होंने वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 में भारत और आईएफएफआई 2029 को प्रमुखता देने पर भी जोर दिया।बर्लिन फिल्म फेस्टिवल के दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने  सह-उत्पादन और अंतरराष्ट्रीय निर्माताओं के साथ फिल्मों के लिए सहयोग के अवसरों का पता लगाया।प्रतिनिधिमंडल ने हार्टलैंड फिल्म फेस्टिवल, इंडियानापोलिस, इंडियाना, यूएसए की वरिष्ठ अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम सलाहकार सुश्री हन्ना फिशर,  सीईओ सुश्री एनाबेले शीहान, न्यूजीलैंड फिल्म आयोग की विपणन प्रमुख सुश्री जैस्मीन मैकस्वीनी और प्रबंधक श्री इयान वालेस से भी मुलाकात की।न्यूजीलैंड फिल्म आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने भारत के साथ काम करने के लिए अपनी रुचि व्यक्त की और भारत-न्यूजीलैंड सह-उत्पादन संधियों के बारे में प्रगति करने पर चर्चा की।