6 जनवरी 2019

गुरु गोविंद साहिब के प्रकाश पर्व पर नि‍काला गया नगर कीर्तन

-- सि‍खो सहि‍त अन्‍य मतों के मतालंबि‍यों की भी बडी संख्‍या में रही भागीदारी
 वि‍धायक योगेन्‍द्र उपाध्‍याय ने गुरुग्रंथ साहि‍ब की पालि‍की को को कंधा
लगा नगर कीर्तन यात्रा का शुभारंभ कि‍या।फोटो:असलम सलीमी
आगरा। सरबस दानी श्री गुरु गोविंद साहिब जी के प्रकाश पर्व से पूर्व नि‍काले जाने वाले परंपरागगत  नगर कीर्तन में बडी संख्‍या में सर्वधर्मालंवि‍यों की भागीदारी रही।जगह जगह कीर्तन मंडल का स्‍वागत कि‍या गया।   
नगर  कीर्तन केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माई थान के तत्वाधान में गुरुद्वारा माई थान से शुरू होकर संत बाबा केहर सिंह बालूगंज पहुंचा जहा गुरु अनुयायि‍यों की बडी संख्‍या मैं मौजूदगी थी। 
नगर कीर्तन यात्र के प्रारंभमें  ग्रंथी हरबंस सिंह ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे अरदास  की।
उसके पश्चात विधायक योगेन्द्र उपाध्याय एवं उनकी पत्नी प्रीति उपाध्याय ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप को भव्य सजी हुई पालकी में पहुंचाया। नगर कीर्तन में सबके आगे कमांडर की जीप हरमिंदर सिंह पाली एवं शमशेर सिंह सिक्ख थे । उसके पश्चात 23 घोड़ों पर नौजवान
चल रहे रहे।
उसके पश्चात सैकड़ों की संख्या में दोपहिया वाहनों पर नौजवान जय जय कारे लगाते हुए चल रहे थे ।
 गुरुद्वारा काछी पूरा का शब्दी जत्था ,गुरुद्वारा मिट्ठा खूं का बाबा सुरेन्द्र सिंह अगुवाई में सुखमनी सेवा का
नगर कीर्तन शोभा यात्रा सि‍ख संंस्‍कृति‍ के परि‍दृष्‍यों से भी
रही वि‍‍‍‍‍शि‍ष्‍‍‍ठ  आकर्षण ।
बालूगंज पर बेनी सिंह स्कूल से गुरुद्वारा बालूगंज तक भव्य विद्युत सज्जा की गई थी,बाजार कमेटी द्वारा बालूगंज चौराहे पर स्टेज लगा कर भव्य स्वागत किया।बालूगंज कमेटी द्वारा गुरुद्वारा के पास विशाल स्टेज लगा कर सहयोगियों का भव्य स्वागत किया साथ ही इस अवसर पर प्रधान मन  मोहन सिंह,राजेन्द्र  पाल सिंह,अमरजीत सेठी,नरेंद्र सिंह बिंद्रा ,प्रिन्स आदि की उपस्थिति रही। सम्पूर्ण नगर कीर्तन में सिंह सभा के प्रधान कंवल दीप सिंह ,पाली सेठी,मीडिया समन्वयक बंटी ग्रोवर,ग्रंथी कुलविंदर सिंह ,हर्षपाल सिंह,राजदीप सिंह ,विधायक उदय भान सिंह ,रश पाल सिंह,दलजीत सिंह सेतिया,परमजीत सिंह सरना आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही*।
 भारतीय मुस्लिम विकास परिषद के बैनर तले मुस्लिम समाज ने स्वागत किया जिसमें विशेष रूप समी अगाई,शिराज कुरैशी,इरफान सलीम,कुंदन मिया शामिल थे।गुरबचन सिंह,ज्ञानी शू कॉम्प्लेक्स,के एल सचदेवा,राजेश कुमार लालवानी,पंजाबी फाटक एवं पंजाबी गली में डॉ कृष्ण गोपाल कपूर,सुनीता मेहता,राधे मल्होत्रा,कुक्के भाई, रमेश ऐलान,हित चंद, रवि अरोरा, फुब्बार मार्केट,फुलट्टी मार्केट,ट्रांसपोर्ट नगर के अर्जुन दल,दवाई एसोसिएशन खनूजा परिवार एवं गुरुद्वारा बालूगंज पर सिक्ख यूथ वेलफेयर एसोसिए शन ,लक्की सेतिया,इंदरजीत गुजराल,चरणजीत सिंह खनूजा द्वारा भव्य स्वागत एवं खाने पीने के स्टॉल लगाए ।