28 दिसंबर 2018

महिलाओं को पुरुषों के साथ बारात में भाग लेने से मना किया, देवबंद मदरसे ने फतवा किया जारी

देवबंद - महिलाओं को पुरुषों के साथ शादी की बारातों  में भाग लेने से मना करने का फतवा इस्लामिक मदरसा दारुल उलूम देवबंद ने जारी किया है । महिलाओं का परिवार के आदमियों के साथ बारातों  में भाग लेना व्यावहारिक है। मदरसे ने न केवल महिलाओं को पुरुषों के साथ इस तरह के सामाजिक कार्यों में भाग लेने से मना किया है , बल्कि उन्हें ऐसे सामाजिक  अवसरों पर पुरुषों के साथ भोजन करने से भी मना किया है । देवबंद ( सहारनपुर ) के इस मदरसे द्वारा पहले भी अजीब फतबे जारी होते रहे हैं। इससे पूर्व एक फतबे में दुकानों में  पुरुषों की मदद से महिलाओं द्वारा चूड़ियों की ट्रायल न करने  का फतबा  भी जारी किया था  ।