4 नवंबर 2018

वृंदावन की विधवाओं ने 'हरी दिवाली' मना कर भेजा प्रदूषण कण्ट्रोल का सन्देश

वृंदावन में विधवाओं ने इस बार 'हरी दिवाली' मनाई। इसके जरिये उन्होंने  वायु प्रदूषण को कम करने का  सन्देश देश भर में भेजा। वृंदावन  के  आश्रम में कुछ  विधवाओं की उम्र 90 और 100 वर्ष  तक है। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण के स्तर के संदर्भ में उच्चतम न्यायालय के पिछले वर्ष के आदेश के अंतर्गत विधवाओं द्वारा प्रदूषण मुक्त पहली बार दिवाली मनाई गई  । कोर्ट के आदेश अनुसार  अग्नि पटाखे जलने के प्रतिकूल प्रभावों के कारण,वायु गुणवत्ता खराब और खतरनाक हो जाती है जिससे  शहर में शहर में साँस लेना मुश्किल हो जाते है ।