13 सितंबर 2018

ताज बैराज परियोजना के शीघ्र क्रियान्वयन हेतु सभी स्तरों पर समन्वय

आगरा। मण्डलायुक्त श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय में ताज बैराज के निर्माण के सम्बन्ध में सम्पन्न बैठक में उन्होंने बैराज निर्माण के सम्बन्ध में अद्यतन प्रगति की जानकारी प्राप्त की।बैठक में अधीक्षण अभियंता सिंचाई श्री ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि यमुना नदी पर ताजमहल के 1.50 किलो मीटर डाउन स्ट्रीम में प्रस्तावित बैराज हेतु अनुसंधान एवं नियोजन खण्ड अलीगढ़ द्वारा अनुमानित रूपया 706.83 करोड की परियोजना तैयार की गयी है। जिसका अनुमोदन हो चुका है। परियोजना हेतु टी.टी. जेड् प्राधिकरण, केन्द्रीय जल आयोग, भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण, भारत सरकार, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा...
मिशन, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण तथा वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाना है, जिसके क्रम में टी.टी. जेड् प्राधिकरण आगरा द्वारा परियोजना को सशर्त क्लीयरेंस प्रदान किया गया है। केन्द्रीय जल आयोग से प्राप्त पत्र के क्रम में अन्तर्राज्यीय, अन्तर्राष्ट्रीय एवं हाइड्रोलाजिकल के दृष्टिकोण से परीक्षण कराकर एन.ओ.सी हेतु आवेदन कर दिया गया है। भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया है कि नेवीगेशन लॉक के प्रावधान  हेतु डाइमेंशन के मानक निर्धारण प्रस्ताव को अनुमोदन प्राप्त हो गया है, शीघ्र ही डाइमेंशन की जानकारी मिल जाएगी। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन से कुछ बिन्दुओं पर आख्या मांगी गयी थी, जिसे उपलब्ध करा दिया गया है। वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, नई दिल्ली से जानकारी प्राप्त हुई है कि इस परियोजना के लिए राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा पर्यावरण क्लीयरेंस जारी किया जाएगा। 
        बैठक में अधिशासी अभियंता, ताज निर्माण खण्ड, आगरा ने अवगत कराया कि  परियोजना के शीघ्र क्रियान्वयन हेतु सभी स्तरों पर समुचित समन्वय किया जा रहा है। 
        बैठक में अधीक्षण अभियंता ताज बैराज श्री ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता ताज बैराज श्री विशाल पुरवाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।