22 सितंबर 2018

दुनिया के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में आगरा का स्थान आठवाँ

रिसर्च साइंटिस्ट डॉ. गगनदीप कौर वालिया 
आगरा: सेंटर फॉर एन्वॉयरोंमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट (सीड) ने वायु प्रदूषण और इसके स्वास्थ्य संबंधी दुष्प्रभावों पर केंद्रित एक कार्यशाला ‘‘एयर क्वालिटी क्राइसिस एंड पब्लिक हेल्थ इंपैक्ट्स’’ आयोजित की, जिसका उद्देश्य लैंसेट कमिशन की स्टडी के निष्कर्षों के प्रति सभी स्टैक्होल्डर्स के बीच चर्चा व विमर्श कर आगे की ठोस रणनीति तैयार करना है। इस स्टडी में ये निष्कर्ष सामने आये हैं कि भारत के शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण से समयपूर्व मौतों की संख्या तथा श्वास व हृदय संबंधी बीमारियां बढ़ने से पब्लिक हेल्थ संबंधी बड़ा संकट पैदा हो रहा है। इस कार्यशाला सह परामर्श बैठक में...
अप्रत्याशित ढंग से बढ़ते वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए जरूरी नीतिगत, नियामकीय और तकनीकी उपायों पर सभी स्टैक्होल्डर्स के बीच चर्चा हुई। लैंसेट रिपोर्ट की मुख्य निष्कर्षों के बारे में पब्लिक हेल्‍थ फाउंडेशन (पीएचएफआई) की रिसर्च साइंटिस्ट डॉ. गगनदीप कौर वालिया ने विस्तार से बताया कि ‘दुनिया के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में आगरा का स्थान आठवाँ है। रिपोर्ट में हमने पाया की 2016 में भारत में होनेवाली समयपूर्व मौतों का 17 प्रतिशत हिस्सा वायु प्रदूषण के कारण दर्ज किया गया है। इस संदर्भ में यूपी में तक़रीबन 3 लाख लोगों की मौत साल 2016 में वायु प्रदूषण के कारण हुई।