13 सितंबर 2018

कानपुर,गोरखपुर और वाराणसी से स्पाइसजेट की पांच नई उड़ानें

निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने  कानपुर,गोरखपुर और वाराणसी को देश के अन्य शहरों  से जोड़ने के लिए  पांच उड़ानें शुरू की हैं। एयर  कनेक्टिविटी बढ़ने से  राज्य में पर्यटन को काफी  बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जितना अधिक हम अपने शहरों को हवा के माध्यम से  जोड़ते हैं, उतना अधिक प्रदेश की पर्यटन क्षमता का विस्तार होगा । इस अवसर पर  प्रदेश के उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने कहा कि यूप उत्तर  प्रदेश  विमानन क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और जल्द ही राज्य के अधिक शहरों को आपस में  जोड़ने के लिए 13 और उड़ानें शुरू की जाएंगी। साथ ही प्रदेश के  लगभग 10 शहरों को छोटे विमानों की सेवाओं से जोड़ा जाएगा। श्री गुप्ता ने कहा कि 20-सीटर विमान का इस्तेमाल 2,500 रुपये के फ्लैट किराये  के साथ किया जाएगा।