10 सितंबर 2018

तेल व केन्‍द्र की आर्थिक नीतियों के खिलाफ कांग्रेस और सपा के प्रदर्शन

-- तेल की बढी कीमतें और प्रदेश की कानून व्‍यवस्‍था प्रदर्शनों के मुख्‍य मुद्दों में
कांग्रेसियों ने महंगाई क विरुद्ध प्रदर्शन कर आगरा में अपनी
मौजूदगी का अहसास करवया ।  फोटो :असलम सलीमी
आगरा: कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने बेकाबू महंगाई और तेल की कीमत की  कीमत नियंत्रण से बाहर हो जाने के विरोध में ताज सिटी के जनमानस की ओर से चिंता जताई । कांग्रेस कमैटी की ओर से महानगर के कई बाजारों को बन्‍द करने का आह्हन करते हुए प्रदर्शन किया तथा फुल्‍लटी के चोराहे पर धरना दिया। सव्रश्रीणी राम टंडन, दुष्‍यंत शर्मा, हाजी अबरार कुरैशी,जमील उद)दीन कुरैशी, भारत भूषण एडवोकेट, डा शिरोम सिंह, गोपाल गुरू, इस्‍माइल सनी, नवीन चन्‍द्र शर्मा, तजेन्‍द्र राजौरा, शबबबीर अब्‍बास, तथा जगदीश वर्मा
आदि इस अवसर पर उपस्‍थित थे।
तहसील मुख्‍यालय पर  धरनारत सपाई।
--फोटो:असलम सलीमी
तहसील पर डटे सपाई दूसरा विरोध प्रदर्शन  समाजवादी पार्टी केमहानगर अध्‍यक्ष बाजिद निसार के नेतृत्‍व सदर तहसील मुख्‍यालय प्रांगण मेंहुआ। इस अवसर पर आयोजित सभा को संभोदित करते हुए केन्‍द्र की आर्थिक नीतियों को जनविरोधी बताते हुए कहा कि सरकार अपने आधार भूत कर्त्‍तव्‍यों तक का निर्वाहन नहीं कर पा रही है। प्रदेश की कानून व्‍यव्‍स्‍था पर खास तौर से चिंता जतायी। सभा को संबोधित करने वालों में सव्रश्री बाजिद निसार, गौरव जौन,दिलीप प्रताप याादव, सौरभ गुप्‍ता, श्रीमती ममता टपलू, पप्‍पू यादव तथा दयाराम यादव आदि विचार करने वालों में शामिल थे।