2 अगस्त 2018

उत्तर प्रदेश कांग्रेस में राज बब्बर की जिम्मेदारी बदले जाने के संकेत

चुनाव  अभियान में पार्टी के   स्टार आकर्षण बन सकते हैं बब्बर 
राज बब्बर को पार्टी के प्रदेश  अध्य्क्ष पद से हटाकर  किसी अन्य जिम्मेदारी दिए जाने की  चर्चा है। राहुल गांधी चाहते थे कि नए   प्रदेश अध्य्क्ष द्वारा यूपीसीसी टीम के साथ-साथ जिला और शहर की कमेटियों को चुना जाये ताकि 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी सफल प्रदर्शन सुनिश्चित कर सके।बब्बर ने संगठन के लिए  पर्याप्त समय दिया गया था लेकिन वह राज्य कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में अपने संगठनात्मक कौशल को दिखाने में नाकाम रहे। दरअसल, बब्बर के कार्यकाल में, प्रदेश में कांग्रेस ने संसद में सिर्फ 2 सीटों और राज्य विधानसभा में केवल 7 सीटों पर जीत मिल सकी।
एक  वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने दावा किया कि यूपी इकाई में बदलाव आवश्यक है । बब्बर गैर-राजनीतिक व्यक्तियों को संगठन  में  ला रहे थे। उन्होंने  कहा कि राज  बब्बर को हटाने का फैसला पार्टी को भी लाभ पहुंचाएगा क्योंकि राज  के पास 'स्टार आकर्षण' है  जो कि चुनाव  अभियान प्रक्रिया में अधिक उपयोगी हो सकता है  या वह मीडिया में पार्टी मामलों को अच्छा संभाल सकते हैं।