16 अगस्त 2018

आगरा वासियों ने परंपरागत जुलूस निकाल मानाया आजादी का पर्व

--  सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के साथ व्‍यक्‍त की सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता
फुल्‍लटी तिकोनिया से निकाला गया स्‍वाधनता पर्व का
 परंपरागत जुलूस। फोटो:असलम सलीमी
आगरा: स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर महानगर के प्रमुख फुललट्टी तिराहे से परंपरागत जुलूस  निकाल राष्‍ट्रीय पर्व के अवसर पर सर्वधर्म सदभावना  और भाईचारा का संदेश दिया दिया  गया। पुल्‍लटी तिराहे से किनारी बाजार, सुभाष बाजार, दरेसी होता हुआ जुलूस पुरानी चुंगी के  मौदान (छत्‍ता बाजार ) पर समाप्‍त हुआ। जहां वक्‍ताओं ने देश के सामने खडी चुनौतियों पर विचार व्‍यक्‍त किये तथा आजादी की लडाई में  त्‍याग और बलिदान करने वालों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किये। 
महानगर कांग्रेस के अध्‍यक्ष हाजी अबरार हुसैन कुरैशी , राम टंडन, भारत भूषण एडवोकेट, नवीन शर्मा, अपूर्व शर्मा, इस्‍माइल समी तथा श्री जगदीश शर्मा आदि की सहभागिता खास उल्‍लेखनीय
रही। 

अहमदिया हनफिया के विद्यार्थीयों ने प्रस्‍तुत किये रंगा रंग कार्यक्रम
  महानगर के प्रमुख अल्‍पसंख्‍याक विद्यालय अहमदिया हनफिया के  परिसर में आजादी का पर्व सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्‍न हुआ । विद्यालय  प्रांगण में झंडारोहण करते हुए विद्यालय के प्रधाना चार्य ने  कहा कि देश के सामने जब भी चुनौतियां हों सब को एकजुट  होकर  उनसे निपटना चाहिये। उन्‍होंने विद्यार्थियों से सामुदायिक गतविधियों में बढचढ कर भाग लेने का अहृवहान किया तथा स्‍वास्‍थ्‍य  सफाई को लेकर जागरुक रहने पर बल दिया ।अहमदिया हनफिया के प्रधानाचार्य डा मोहम्‍मद जमीर ने झंडारोहण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया  जबकि संचालन साकिब मंजूर व सुबा के द्वारा किया गया। हाजी नसीम , हाजी पठान, ताजुदद्वदीन , मुन्‍ना चौधरी, मौ महसिन , तथा डा युनुस की मौजूदगी खास उल्‍लेखनीय थी।