12 अगस्त 2018

' भाईचारा' की दुआ के साथ हजयात्रा को किया विदा

 -- तिलक बाजार क्षेत्र भाईचारा, सदभावना की अपने आप में है, एक मिसाल
डा लताफत अली खान को हज यात्रा पर रवानगी के अवसर पर
विदा करते उनके स्‍वजन।            फोटो असलम सलीमी
 आगरा : हज यात्रा हर मुस्‍लिम के लिये एक खास अवसर होता है, जिससे उसकी धार्मिक आस्‍था , रूहानी सुकून तथा सामाजिक सरोकोरों के प्रति प्रतिबद्धता जुडी होती है। ऐसा ही अवसर आगरा के प्रतिष्‍ठित चर्मरोग विशेषज्ञ डा लताफत अली खान व उनके पुत्र के लिये रविवार को आया जबकि अपने स्‍वजनों से मक्‍का -मदीना की यात्रा के लिये विदायी ली।रवानगी से पूर्व तिलक बाजार स्‍थित डा लताफत अली खान के निवास पर कौम और देश के लिये दुआ का कार्यक्रम हुआ जिसमें पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री राम जी लाल सुमन, इलहाबाद हाई कोर्ट के जज न्‍यायमूर्ति  इफाकत अली खान , सी जे एम परवेज आलम, डा जावेद भट्टी,राम टंडन,इस्‍माइल


रचानगी से पूर्व की गयी अमन चैन की दुआ। 
सनी, नवीन चन्‍द्र शर्मा, अपूर्व शर्मा, मनोज त्रिवेदी, एवं असलम सलीमी आदि इस अवसर पर मौजूद थे।
आगरा का तिलक बाजार उन पुराने आबादी क्षेत्रों में से है ,जहां के कौमी एकता,भाईचारा की मिसाले आगरा ही नहीं दूसरे शहरों तक में दी जाती है। 1857 के स्‍वतंत्रता आंदौलन, से लेकर गांधी जी के नेतृत्‍व में लडी गयी आजादी की लडाई की अनेक महत्‍वपूर्ण घटनाये यही से जुडी हुई हैं। कई प्रमुख धर्म स्‍थल इसी क्षेत्र में स्‍थित है।