24 जुलाई 2018

नीरज जी ने ' गंगा - जमुनी ' तहजीब को हमेशा बल दिया :कांग्रेस

-- सांसद राजबब्‍बर ने नीरज जी के निवास पर परिजनो के साथ की मुलकात  
सांसद राज बबबर ने शोक संतृप्‍त नीरजजी के परिवार के साथ साझा
की स्‍‍‍‍‍‍‍‍‍मृतियां । प्रमुख कांग्रेस जन भी थे साथ में  । फोटा असलम सलीमी
 

आगरा: कांग्रेस के  प्रदेश अध्‍यक्ष , राज्‍यसभा सदस्‍य   राज बब्‍बर ने कहा है कि स्‍व गोपाल दास नीरज एक महान राष्‍ट्रवादी विचारक थे ।  अपनी सृजनशीलता के लिये धनी नीरज जी ने   कविताओं, गीतों आदि साहित्‍य की विभिन्‍न विधाओं के माध्‍यम से देश की सेवा की। श्री बब्‍बर जो कि गत दिवस उनके बल्‍केश्‍वर स्‍थित निवास पर  पार्टीजनों के साथ परिवार के लोगों से मिलने पहुंचे थे,  ने कहा  कि नीरज जी का आगरा से ताजिंदगी जुडाव रहा , उन्‍होंने यहीं की गंग यमुनी तहजीब को बल दिया , सुलहकुल की भावनाओं को
व्‍यापक बनाने के लिये काव्‍य रचे। वह आगरा लोकसभा सदस्‍य रहे हैं और स्‍वयं भी आगरा के ही रहने वाले है , इस लिये भी नीरज जी को लेकर जब भी  बात चली उन्‍होंने हमेशा गर्व महसूस किया। 
महाकवि शत शत नमन : राज बब्‍बर।  फोटो: असलम सलीमी 

श्री बब्‍बर ने कहा अब जब कि वह हमें छेड कर जा चुके हैं तब उनके उसूलों, साहित्‍य को लेकर ज्‍यादा दायित्‍व बनता है। वह महसूस करते हैं कि आगे अने वाली पीढियां भी नीरज,जी के बारे में जनती हे इसे दृष्‍टिगत  कार्यहोना चाहिये।इसके लिये उनके परिजनों ओर प्रशंसको के द्वारा जो भी प्रयास किये जायेंगे उनका उन्‍हें  पूरा सहयोग रहेगा। 
श्री बब्‍बर लगभग एक घटा नीरज जी के निवास  पर डा कुन्‍दनिका शर्मा ,आरस्‍तू प्रभाकर, शशंक प्रभाकर वत्‍सला प्रभाकर ममता त्रिपाठी, विष्‍णू दत्‍त शर्मा आदि  परिजनों के साथ रहे । कांग्रेस के महानगर अध्‍यक्ष हाजी अबरार कुरैाशी, जिला अध्‍यक्ष दुष्‍यंत शर्मा, भारत भूषण एडवोकेट ,  अश्‍वनी जैन, गोपाल गुरू आदि  नेता एवं राजीव जैन(वरिष्‍ठ जर्नलिस्‍ट)  भी  उनके साथ नीरज जी के निवास पर पहुंच थे।