9 जून 2018

उ प्र में अधिकारिओं पर खुली रिश्वत लेने के आरोप,सरकार की भूमिका पर सवाल उठाया अखिलेश ने

उत्तर प्रदेश के भतपूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने  कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य सचिव के खिलाफ रिश्वत के आरोपों का मामला बहुत गंभीर है। अखिलेश ने इसकी  सीबीआई द्वारा जांच की मांग की है। यादव ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से संबोधित करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस मुद्दे को उठाए जाने वाले  मुख़बिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके  खिलाफ जांच भी नहीं  की गई है। भतपूर्व मुख्यमंत्री  ने  अभिषेक गुप्ता की गिरफ्तारी पर योगी  सरकार की
भूमिका पर सवाल उठाया। उन्होंने  मीडिया के लोगों से कहा कि सीबीआई जांच से  ही आरोपों को प्रकाश  में
लाया जा सकता है। यादव का आरोप है कि बीजेपी के कई  विधायकों और यहां तक ​​कि मंत्रियों ने आरोप लगाया है कि अधिकारी खुले तौर पर रिश्वत ले रहे हैं और मुख्यमंत्री योगी  कुछ भी नहीं कर रहे हैं।