8 जून 2018

डिब्रुगढ़ रेलवे स्टेशन तक पहुंची गूगल की मुफ्त वाई फाई सेवा

सर्च इंजन गूगल ने भारत के  400 रेलवे स्टेशनों पर  रेलटेल के सहयोग से मुफ्त पब्लिक वाई फाई सेवा कीशुरुआत की है। डिजिटल भारत कार्यक्रम के अंतर्गत  जनवरी 2016 में मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से  वाई-फाई सेवा की शुरुआत की गई थी और असम का डिब्रुगढ़ स्टेशन  गुरुवार को जुड़कर 400वां रेलवे स्टेशन हो गया है। रेलटेल इंडिया रेलवे द्वारा संचालित  टेलीकॉम कंपनी है। शुरुआत में  रेलटेल और सर्च इंजन गूगल की इस सर्विस में देश के 100 सबसे व्यस्ततम रेलवे स्‍टोशन पर फ्री वाईफाई सेवा की शुरुआत की गई थी। रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई फाई सेवा के तहत उपभोगताओं  को पहले 30 मिनट के लिए इंटरनेट का कोई शुल्क नहीं देना होता है।