6 जून 2018

प्‍लास्‍टिक का उपयोग नकारना आदत बनायें

शास्‍त्रीपुरम पार्क में जन सहभागिता से  किया गया प्‍लांटेशन
शास्‍त्रीपुरम पार्क में हुई ' से नो टू  प्‍लास्‍टिक ' संगोष्‍ठी को  संबोधित
करते हुए जलाधिकार फाउुंडेशन के आगरा  अध्‍यक्ष अनुराग शर्मा । 
आगरा: पर्यावरण प्रदूषण रोकने को आगे आयें और प्‍लास्‍टिक व पॉलिथीन को यथाशीघ्रता के साथ समाज से दूर करने को सक्रिय हों। यह कहना है जलाधिकार फाऊंडेशन के राष्‍ट्रीय महासचिव अवधेश कुमार उपाध्‍याय का  जो कि शास्‍त्रीपुरम - पश्चिमपुरी के मुख्‍य पार्क में जलाधिकार फाउंडेशन आगरा एवं आई.ई.आई आगरा के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर "say no to plastic" विषय पर  आयोजित संगोष्टी को संबोधित कर रहे थे।   उन्‍होंने कहा कि सरकार का काम नीतियां बनाया जाना है और उनका प्रभावी क्रियान्‍वयन केवल जन
सहयोग से ही संभव है।
संगोष्‍ठी को संबोधित करने वाले अधिकांश वक्‍ताओं ने कहा कि  पर्यावरण दिवस के अवसर पर कम से कम एक वस्तु जो प्लास्टिक से बनी हो उसे  इस्तेमाल ना करने का संकल्प ले । सार्वजनिक स्थानों पर प्लास्टिक फेंके जाने के खतरों की भी जानकारी दी गयी तथा कहा गया कि यह कभी खत्म नही होती और बीमारिया पैदा करती है । रेफ्रिजरेशन सोसाइटी(ISHRE) ,स्वराज फाउंडेशन के सदस्यों ने भी आयोजन में सहयोग किया । जलाधिकार फाऊंडेशन के आगरा चैप्‍टर के अध्‍यक्ष श्री अनुराग शर्मा ने स्वयं भी "silver foils" को ना इस्तेमाल करने का संकल्प लिया  । इस अवसर पर पौधारोपण(ट्री-गार्ड के साथ) भी किया गया । सैकड़ो स्थानीय नागरिकों एवं जलाधिकार के सदस्यों एवं पदाधिकारियो, पर्यावरण एक्सपर्ट्स ने सहभागिता की । फाऊंडेशन की स्‍थानीय इकाई के सैकेट्री नितिन अग्रवाल एवं पर्यावरणविद् ई. डी के तिवारी ने स्‍थानीय नागरिक संगठनों की ओर से कार्यक्रम सहभागियों का आभार जताया।