24 जून 2018

भारत में मेट्रोकोच बनाकर 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा देना चाहती सरकार

मुंडका-बहादुरगढ़ मेट्रो 
दिल्ली व हरियाणा के लाखों लोगों के लिए रविवार का दिन खुशी की सौगात लाया. मुंडका-बहादुरगढ़ सिटी पार्क कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुंडका बहादुरगढ़ सिटी पार्क कॉरिडोर पर मेट्रो परिचालन का उद्घाटन किया।इस नई मेट्रो लाइन की लंबाई 11.50 किलोमीटर है और इसमें इंद्रलोक से आगे बहादुरगढ़ तक सात स्टेशन होंगे. जिनमें 4 दिल्ली और तीन हरियाणा में हैं। दिल्ली में जो स्टेशन हैं उनमें मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया, घेवरा, टिकरी कलां, टिकरी बॉर्डर हैं। वहीं हरियाणा में मॉडर्न इंडस्ट्रियल स्टेट, बस स्टैंड और सिटी पार्क हैं। इस रूट पर आज शाम चार बजे से यात्री सफर कर सकते हैं। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री, केंद्रीय शहरी और आवास राज्यमंत्री
हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे।