1 मई 2018

स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप हुआ आरम्भ

स्वच्छ भारत मिशन के प्रति युवाओं को जागरूक बनाने के मकसद से केंद्र सरकार ने की स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप की शुरूआत। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रत्येक प्रशिक्षु को एक स्वच्छ भारत प्रमाण पत्र दिया जाएगा जो गांव में कम से कम 100 घंटों के स्वच्छता से संबंधित कार्य पूरा करने में सफल रहता है। वैसे युवा जो प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करने के अतिरिक्त विशिष्ट परिणाम में भी सहयोग करते हैं उन्हें यूजीसी द्वारा मंजूर किए गए पठन-पाठन को दो क्रेडिट प्वाइंट दिए जाएंगे। इसके अलावे बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को कॉलेज विश्वविद्यालय/जिला,राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार दिया जाएगा।