6 मई 2018

706 करोड़ रूपये की ताज बैराज परियोजना को मिली हरी झंडी

आगरा। योगी सरकार ने यमुना में बैराज बनाने के प्रोजेक्ट को  हरी झंडी दिखा दी है। 706 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट की रिपोर्ट एक महीने पूर्व  राज्य सरकार के पास  स्वीकृति के लिए भेजी गई थी। इसका निर्माण नगला पैमा के नज़दीक किया जायेगा। यह  बैराज 475 मीटर लम्बी होगी  और इसमें 22 गेट स्थापित किये जायेगे । इसमें संग्रहीत पानी की ऊंचाई तीन मीटर होगी, जो नदी में नौकायन और फेरी  सवारी किया जाना संभव होगा । इससे आगरा में टूरिज्म को बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बैराज  का काम इस साल के अंत तक शुरू होगा।