15 अप्रैल 2018

नरेन्‍द्र मोदी स्‍वीडन और ब्रिटेन की पांच दिन की यात्रा पर

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी स्‍वीडन और ब्रिटेन की पांच दिन की यात्रा के दौरान पहले वह  स्‍टॉकहोम पहुंचेंगे। वहां वह  भारत-नॉर्डिक शिखर सम्‍मेलन में भाग लेंगे।स्‍वीडन में भारत की राजदूत मोनिका कपिल मोहता ने कहा  कि नरेन्‍द्र मोदी की यात्रा से निवेश, व्‍यापार और नई प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ने की संभावनाएं हैं। यात्रा के दूसरे चरण में वह बुधवार और बृहस्‍पतिवार को लं‍दन में राष्‍ट्रमंडल देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों और शासनाध्‍यक्षों की बैठक चोगम में शामिल होंगे।प्रधान मंत्री स्टॉकहोम और लंदन में सीईओ के फोरम को भी संबोधित करेंगे। साथ ही दोनों  जगहों पर प्रवासी  भारतियों को भी संबोधित करेंगे ।