14 अप्रैल 2018

जल समस्या पर पर जुटे दिल्ली में विशेषज्ञ

नई दिल्ली। जलाधिकार फाउंडेशन द्वारा राजघाट, गांधी समिति सभागार दिल्ली में "पानी जीवन का एक अनिवार्य तत्व " विषय पर राष्टीय सेमिनार आयोजित की गई । कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजो के प्राचार्यो ने जल सरक्षण, प्रबंधन, बचाव और सामाजिक सोच के बारे में गंभीर चिंतन किया । आगरा की जलाधिकार टीम ने भी सहभागिता की और आगरा की जल समस्या और जलाधिकार द्वारा किये गए कार्यो के बारे में बताते हुए अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सैकड़ो छात्रों के साथ जलाधिकार फाउंडेशन के राष्टीय अध्यक्ष गोपाल कृष्ण, कैलाश गोदुका, अवधेश जी
पूर्व सांसद डॉ महेश शर्मा, शोभित यूनिवर्सटी के चांसलर डॉ शेखर अग्रवाल,मध्यप्रदेश से महेश शर्मा, राजकुमार गुप्ता, दीवान सिंह ,आदि के साथ आगरा की टीम भी रही।इस कार्यक्रम में आगरा टीम से संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार राजीव सक्सेना, अध्यक्ष डॉ अनुराग शर्मा, महामंत्री नितिन अग्रवाल, मंत्री इं दिवाकर तिवारी, उपाध्यक्ष बीरेंद्र भारद्वाज , बिमल जैन, सदस्य सुशांत सिंघल, प्रशांत दुबे, अनूप उपाध्याय, ऋषि कुमार ने भाग लिया l