13 अप्रैल 2018

कडी प्रतिस्‍पर्धा के साथ शुरू हुई तीन दिवसीय ताज कार रैली

--74 टीमों के माध्‍यम से दो सौ प्रतिभागी अजमा रहे हैं अपने र्डाइविंग के हुनर को 
ताज कार रैली का उद्घाटन किया जिला अधिकारी गौरव दयाल और
एस एस पी अमित पाठ ने ।
आपाठक ने। गरा ताज कार रैली“ का  जिलाधिकारी गौरव दयाल व एसएसपी अमित पाठक द्वारा रैली का फ्लैग आफ होटल क्लार्क शिराज से किया गया। पहले दिन के चरण में  रैली के सहभागियों ने  60 किमी0 दूरी तय  की।  है  होटल क्लार्क शिराज से शुरू होकर आगरा किला होती हुई फतेहाबाद रोड, ताजनगरी फेस-2 व माल रोड तथा जीत सिंह स्टेडियम तक गयी। यह चरण  सांय 5:00 बजे से शुरू होकर 11:00 बजे तक चला। इस नाइट लैग का  प्रतिभागियों के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण रहा। 
जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी गौरव दयाल व एसएसपी अमित पाठक
तथा डी0एफ0ओ0 मनीष मित्तल मौजूद थे। यूपी टूरिज्म की तरफ अमित, मोटर स्पोर्टस क्लब की ओर से हरविजय सिंह वाहिया, राजीव गुप्ता, राममोहन कपूर, प्रशांत जैन, हेमन्त जैन, अर्पित अग्रवाल, अमित मित्तल, करन अग्रवाल, सुदेव बरार, रचित अग्रवाल इन्कारनेशन स्पोर्ट की ओर सुदेव बरार व अल्का बरार व उनकी टीम प्रमुख रूप मौजूद थे।
 शुक्रवार को सुबह सुबह से होटल क्लार्क शिराज पर प्रतिभगियों व गाड़ियों की लाइन लग गयी  गाड़ियों की स्क्रूटनी की गयी। एफएमएससीआई की ओर से तरूण राय जयपुर से, मानिक मिनोचा इंदौर से, आदिल दिल्ली से चीफ स्क्रूटनियर के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने प्रतिभागियों की सीट बैल्ट, हैड रेस्ट, टायर, सेफ्टी ट्राई एंगल, फस्र्ट ऐड किट, हैण्ड ब्रेक, फायर एस्ट्रिसर, हैड लाइट, ब्रेक लाइट, इण्डिकेटर, वाइपर, हार्न, रेयर व्यू मिरर प्रतिभागी का नाम व उसका ब्लड ग्रुप का स्टिकर गाड़ी में लगा है कि नहीं।ताज कार रैली में इस बार कडी प्रतिस्‍पर्धा होगी।  रैली में 74 टीमों के 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है जिसमें से लायन्स आरम की ओर से सबसे अधिक 8 टीमों ने भाग लिया है तथा लायन्स आइडियल की ओर से 6 टीमों ने भाग लिया। इण्डियन आर्मी की ओर से 6 टीमों ने भाग ले रही  है। जब कि  इण्डियल आयल कारेपोशन की ओर से 5 टीमों ने हिस्सा लिया है। 7 महिलाओं की टीम ने प्रतिभाग किया है। आगरा की ओर से 35 टीमों ने हिस्सा लिया है। अन्य टीमें कलकत्ता, दिल्ली, दुबई, इंदौर, चड़ीगढ़, मुंबई, कानपुर, अहमदाबाद, चेन्नई आदि शहरों से आयी हैं। इसमें गाड़ियों में जीप, र्फोचूनर, पजेरो, होण्डा सिटी, थार, जिप्सी, आल्टो आदि थी।

 रैली के आयोजक  ताज मोटर स्‍पोटर्स क्‍लब के अध्‍यक्ष श्री राजीव गुप्‍ता और श्री प्रशान्‍त जैन के अनुसार रैली के प्रति लोगों में भरपूर उत्‍साह है और यह आयोजन वाहन चालन में नियमा,संयाम का संदेश देने का प्रभावी माध्‍यम साबित होगा।