29 अप्रैल 2018

1,000 अस्पतालों का निर्माण होगा उत्तर प्रदेश में

उत्तर प्रदेश  में  1,000 अस्पतालों का निर्माण किया जायेगा। अस्पतालों के निर्माण में  सार्वजनिक और निजी कंपनियां  साझेदारी करेंगी। प्रदेश के  स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि सरकार प्रत्येक जिले में दो समुदाय स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना करेगी। इसके लिए सरकार  लगभग तीन एकड़ जमीन निजी कंपनी को दीर्घावधि पट्टे पर देगी , जो ऑपरेशन थिएटर और डायग्नोस्टिक सेंटर के साथ 100 बिस्तर वाला अस्पताल तैयार करेगी।परियोजना के लिए अभी तक कैबिनेट की मंजूरी नहीं मिली है।अर्न्स्ट एंड यंग नामक प्राइवेट कम्पनी को इस  परियोजना की  रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है