12 मार्च 2018

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमॅन्यूएल मैक्रॉन ने ताजमहल की आगंतुक पुस्तक में क्या लिखा

मैक्रॉन और उनकी पत्नी बिर्जित 
आगरा। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमॅन्यूएल मैक्रॉन और उनकी पत्नी बिर्जित का जोड़ा भी  प्रेम के विश्व प्रसिद्ध  स्मारक ताजमहल  को दीदार करने वाले महत्वपूर्ण लोगों  की लिस्ट में अपना नाम जोड़ गया । मैक्रॉन ने फ्रेंच में ताजमहल में आगंतुक की पुस्तक में लिखा कि "इस जादुई जगह में आपके स्वागत के लिए धन्यवाद। ताजमहल भारत और उसके इतिहास के अंतर्गत आता है। यह सत्रहवीं शताब्दी की प्रेम कहानी है मुगलों और इस्लाम दोनों  का इसमें एक हिस्सा है।यह भी सार्वभौमिकता की गवाही देता है, जिसे  भारत आगे भी जारी रखेगा । सौंदर्य, प्रेम और सार्वभौमिकता के इस सबक के लिए धन्यवाद। "