9 फ़रवरी 2018

आगरा में नया पर्यटक स्थल विकसित हुआ, विदेशी पक्षियों का आना शुरू

फ्लोरा और फोना के प्रेमियों का विशेष आकर्षण बन सकता है

आगरा व मथुरा वासियों के लिए पं दीनदयाल सरोवर नया  पर्यटक स्थल विकसित हुआ  है। अब  यहाँ  55हेक्टेयर की जगह पानी से लवालव भर गया  है और विदेशी पक्षियों ने भारी मात्रा में भ्रमण करना शुरू कर दिया है । यह नया पर्यटक स्थल स्थानीय ही नहीं, आगरा घूमने आये विदेशी मेहमानों का भी आकर्षण बन सकता है। खासतोर से यह सरोवर  फ्लोरा और फोना के प्रेमियों का विशेष आकर्षण बन सकता है। साथ ही यह इलाका डार्क जोन से व्हाइट जोन में बदल रहा है, आने वाले समय में यह सरोवर पानी की समस्या का हल भी करेगा। इस नए पर्यटक स्थल के विकास का  विशेष श्रय जलाधिकार फाउन्डेशन को जाता है।