15 फ़रवरी 2018

ताजमहोत्सव में पर्यावरणीय मानदंड सख्ती से लागू, डीजल जनरेटरों पर लगा प्रतिबन्ध

आगरा। ताजमहोत्सव में इस बार  डीजल जनरेटरों से मुक्त रहेगा। ताज महोत्सव स्थल ताजमहल से सिर्फ  एक किलोमीटर दूर स्थित है। यह पर्यटक फेस्टिवल हर वर्ष की तरह  18 फरवरी से ताज सिटी में आयोजित किया जा रहा है।  प्रदूषण  पर कण्ट्रोल करने के लिए डिवीजनल आयुक्त के राम मोहन राव ने  महोत्सव स्थल  में डीजल जनरेटर को उपयोग  करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है ।उन्होंने आगरा नगर निगम, आगरा विकास प्राधिकरण आदि के अधिकारियों से पर्यावरणीय मानदंडों को  सुनिश्चित कराने के आदेश जारी किये हैं। ताजमहोत्सव के शिल्पग्राम  परिसर में  पॉलिथीन और प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग भी प्रतिबंधित रहेगा । आयुक्त के राम मोहन राव ने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जायेगा कि कलाकार और पर्यटकों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।