1 फ़रवरी 2018

सोशल मीडिया पर एक दिवसीय समिट आगरा में

( प्रभजोत कौर ) 

आगरा। 11 फरवरी को सोशल मीडिया पर  एक दिवसीय समिट में सोशल मीडिया के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने के लिए सोशल मीडिया से जुड़े महत्वपूर्ण लोग आगरा आएंगे  । मसलन, सोशल मीडिया किस तरह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर रही है? सोशल मीडिया का बच्चों सहित हर वर्ग पर प्रभाव व अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। सोशल मीडिया की चुनौतियां, दिक्कतें आदि समिट का हिस्सा होंगे। इसका आयोजन रुद्रा  संस्था द्वारा  किया जा रहा है। विभिन्न  विषयों पर चर्चा करने के लिए आजतक से वरिष्ठ पत्रकार व एंकर सईद अंसारी, रोहित सरदाना, डिप्टी एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर पीयूष पांडे आ रहे हैं। साथ ही एबीपी न्यूज चैनल के वरिष्ठ एंकर चित्रा त्रिपाठी, न्यूज 18 हिन्दी के संपादक अफसर अहमद, न्यूज़लेटर डॉट कॉम के संपादक दिनेश पाठक, ईटीवी की सीनियर एंकर अंजू निर्वाण, समाचार 4 मीडिया के डिप्टी एडिटर अभिषेक मेहरोत्रा, लखनऊ सीएनएन के ब्यूरो चीफ प्रांशु मिश्रा और जाने-माने व्यंगकार दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर आलोक पुराणिक भी ताजनगरी आ रहे हैं।बृज खंडेलवाल ने बताया कि एक दिवसीय समिट में दो सत्रों होंगे। दोनों ही सत्रों में गेस्ट स्पीकर अलग-अलग विषयों पर अपनी राय रखेंगे। प्रेसवार्ता में प्रभजोत कौर ने बताया कि शहर के तमाम गणमान्यजन इस समिट में शिरकत करेंगे।