27 जनवरी 2018

आगरा के इंडस्‍ट्रियलिस्‍ट को उप्र दिवस पर किया सम्‍मानित मुख्‍यमंत्री ने

यह मेरा नहीं आगरा के उद्योग जगत का सम्‍मान है:नरिन्‍द्र सिंह



आगरा: उत्तर प्रदेश दिवस समारोह में  प्रदेश सरकार द्वारा इंजीनियरिंग क्षेत्र से आगरा की प्रतिष्ठित इकाई मै0 बीएस एग्रीकल्चर (इण्डिया) के पार्टनर नरिन्दर सिंह को लघु उद्योगों की श्रेणी में पुरूस्कृत किया गया, उन्‍हें  प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के अलावा 40,000 की राशि एवं ट्राफी भी प्रदान की गयी। राज्यपाल  रामनायक  एवं  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्‍मान प्रदान करने के इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य एवं श्री दिनेश शर्मा, विधि न्याय, सूचना, पशुधन मंत्री  एसपी सिंह बघेल, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री नीलकण्ठ तिवारी, खेल मंत्री श्री चेतन चैहान एवं महिला कल्याण मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी मंच पर उपस्थित थे। 
श्री सिंह वर्तमान में नेशनल चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज एण्ड कॉमर्स, यूपी के अध्यक्ष हैं । सम्‍मान से अभिभूत नरिन्दर सिंह
ने कहा है कि यह उनकी निजी उपलब्‍धि  नहीं बल्‍कि इससे  आगरा व यहां के उद्यमियों को गौरव अभिबृद्धि हुई है और उनका मनोबल बढा है। चैम्बर के मीडिया प्रकोष्‍ठ के चेयरमैन  श्री अनूप जिंदल के अनुसार अध्यक्ष को यह अवसर प्राप्त होने से चैम्बर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। आगरा के लिए यह सन्देश भविष्य में लम्बे समय तक प्रभावित रहेगा और आगामी समारोहों में आगरा के विभिन्न क्षेत्रो से लघु उद्योगों को सम्मान प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा।