22 जनवरी 2018

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्विट्जरलैंड पहुंचे

प्रतिनिधिमंडल में  अरुण जेटली  और  सुरेश प्रभु शामिल भी शामिल 

प्रधानमंत्री मोदी  ज्यूरिख पहुँच चुके हैं। वहां से वह  विश्व आर्थिक मंच की 48 वीं वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए दावोस के लिए रवाना हो  गए ।वह सबसे बड़े भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे जिसमें वित्त मंत्री अरुण जेटली, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु शामिल भी शामिल हैं । वह  23 जनवरी को उद्घाटन अवसर पर भाषण देंगे ।  'एक नए, युवा और अभिनव भारत'  निर्माण के बारे में दुनिया को बताएँगे प्रधानमंत्री मोदी। इस  बार दावोस बैठक का विषय है  'एक खंडित दुनिया में एक साझेदार भविष्य का निर्माण। प्रधान मंत्री मोदी  भारत द्वारा आर्थिक सुधारों के बारे में बताएँगे  जिससे पूरे विश्व के लिए भारत निवेश स्थल बनता जा रहा है।