6 जनवरी 2018

आलू की कीमत से किसान नाराज़ , विधानसभा के सामने आलू ही आलू

लखनऊ। आलू की कीमत को लेकर उत्तर प्रदेश के किसान खास नाराज़ है। किसान आलू की कीमत चार रूपये से बढ़ाकर दस रूपये करने की मांग कर रहे हैं। योगी सरकार से  नाराज किसानों ने रात भर विधानसभा के सामने  सड़कों पर आलू फेंक कर अपनी नाराज़गी व्यक्त की। विधानसभा के बाहर चारों तरफ  आलू  ही आलू नजर आ रहे थे।  स्थानीय प्रशासन सड़कों पर फेंके आलूओं के ढेर  को हटवाने का प्रयास कर रहा है।आगरा में भी  किसानों ने आलू फेंक कर रोष व्यक्त  किया था। इस छेत्र में आलू की कीमत  20 पैसे प्रति किलो तक पहुंच गई थी।