26 जनवरी 2018

आगरा कॉलेज के छात्र रहे इन्‍द्रप्रद्युमन शर्मा राष्‍ट्रपति पुलिस पदक से सम्‍मानित

--जनपद के गुवरौठा गांव के मूल निवासी इन्‍द्रप्रद्युमन जनता इंटरकॉलेज फतेहाबाद के विद्यार्थी रहे हैं
(इन्‍द्रप्रद्युमन शर्मा )
आगरा :सीमा सुरक्षा बल में आई जी (ट्रेनिंग) का दायित्‍व संभाल रहे श्री इन्‍द्प्रद्युमन शर्मा को राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनकी उत्‍कृट एवं विशिष्‍ट सेवाओं के लिये राष्‍ट्रपति पुलिस पदक से सम्‍मानित किया है।जनता इंटरकॉलेज फतेहाबादमेंउनकी आरंभिकशिक्षा हुई और आगरा कॉलेज से उन्‍होंने ग्रेजुएशन किया। 
अपने कश्‍मीर,पंजाब,वपूर्वोत्‍तर मेंआतंकवादियों के विरूद्ध सहासिक कार्रवाहियों के लिये अंतर्राष्‍ट्री यपहचान रखते है। सीमा औरआंतरिक सुरक्षा को लेकर जब जब उन्‍हे लक्ष्‍य मिले तो उन्‍हेंने कामयाबी के साथ पूरा किया।
बीएसएफ एकेडैमी के मुख्‍य-प्रशिक्षक के रूप में प्रशीक्षण में उनका विशिष्‍ठ योगदान रहा
है। स्‍वयं में कामयाब शूटर रहे इन्‍द्रप्रद्युमन शर्मा ने बल की शूटिंग टीमों के राष्‍ट्रीय औरअंतराष्‍ट्रीय निशानेबाजी के कोच के रूप में भी काफी ख्‍याति अर्जित की है।
श्री इन्‍द्र प्रद्युमन शर्मा मूल रूप से  जनपद के गुवरौठा गांव निवासी इन्‍द्रप्रद्युमन शर्मा अपने विद्यार्थी जीवन से ही सहासिक प्रवृति के थे।कौलेज और आगरा विश्‍वविद्यालय (अब डा भीमराव अम्‍बेडकर विश्‍वविद्यालय )की फुटवाल  टीम का अनेक बार नेतृत्‍व किया।