4 जनवरी 2018

आधार डाटा लीक होने की आशंका से सरकार का इनकार

आधार  कार्ड बनाने वाली अथॉरिटी UIDAI ने उन खबरों को बिल्कुल गलत करार दिया है, जिसमें ये कहा गया है कि 500 रूपये देकर आधार कार्ड की जानकारी हासिल की जा सकती है।आधार अथॉरिटी UIDAI ने आधार डाटा लीक होने की आशंका से इनकार किया है। अथॉरिटी ने उस मीडिया रिपोर्ट को खारिज किया है, जिसमें कहा गया था कि 500 रुपये में करोड़ों आधार की डिटेल हासिल की गई। UIDAI ने कहा कि मीडिया में आई इसतरह की किसी भी रिपोर्ट पर यकीन नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि ऐसा संभव नहीं है। UIDAI ने बयान जारी कर कहा कि आधार के डेटा में सेंध लगने संबंधी कोई खबर सही नहीं है और आधार का पूरा डेटा बिल्कुल सुरक्षित है।