26 जनवरी 2018

थाईलैंड भारत के आईटी और बौद्ध सर्किट छेत्रों में निवेश करने का इच्छुक

उत्तर प्रदेश विदेशी निवेशकों के लिए  पसंदीदा के रूप में उभरा

बौद्ध सर्किट 
थाईलैंड के वाणिज्य मंत्री शितिमा ने कहा कि थाईलैंड आईटी क्षेत्र में भारत में  निवेश करने के लिए तैयार है और थाईलैंड  भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए तैयार है। भारतीय उद्योग मंत्री सतीश महाना ने  भारत के  बौद्ध सर्किट में निवेश करने के लिए भी  थाईलैंड को आमंत्रित किया । उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश विदेशी निवेशकों के लिए  पसंदीदा के रूप में उभरा है।  इसकी  वजह है  योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा दिखायी गई प्रतिबद्धता । महाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने  बौद्ध सर्किट को  काफी बढ़ावा दिया है। जिससे  कई देशों ने इस क्षेत्र में निवेश में दिलचस्पी दिखाई है और थाईलैंड भी इस अवसर का लाभ उठा सकता है। उन्होंने  21 फरवरी से लखनऊ में होने वाली  दो दिवसीय निवेशक  बैठक में भाग लेने के लिए थाई प्रतिनिधिमंडल को भी आमंत्रित किया है ।