1 जनवरी 2018

पाकिस्तान को वित्तीय मदद रोक सकते हैं डोनॉल्ड ट्रंप

नया वर्ष शुरु होने के पहले दिन ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने अपने ट्वीट में पाकिस्तान को धमकी देते हुए आतंकवाद को संरक्षण देने की नीति पर करारा हमला बोलते हुए पाकिस्‍तान की सहायता राशि रोकने का एलान किया है। डोनॉल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'अमेरिका ने मूर्खतापूर्ण ढंग से बीते 15 सालों में पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर की सहायता दी है। किन्तु बदले में  हमें झूठ और छल के अलावा कुछ भी नहीं मिला।  वे आतंकियों को सुरक्षित पनाहगाह देते रहे और हम अफगानिस्तान में खाक छानते रहे, अब और नहीं.' अमेरिका ने आंतक के खिलाफ पाकिस्तान को मदद करने की सख्त सलाह  दी है।