28 जनवरी 2018

ताज सिटी में प्रदुषण मुक्त इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी,50 बसें दौड़ेंगी सड़कों पर

आगरा के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को  50 इलेक्ट्रिक बसें मिलने की सम्भावना है। नई बसें आने पर सीएनजी  की पुरानी बसों को सर्क्युलेशन से हटा दिया जायेगा। ये बसें प्रदूषण मुक्त होगी, जिससे हवा की गुणवत्ता सूचकांक कम हो जायेगा । ये बसें ताज सिटी की प्रमुख सड़क एमजी  रोड पैर दौड़ेंगी। इलेक्ट्रिक  बसों की खरीद के संबंध में केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा गया  है और जल्द ही इसकी स्वीक्रति की आशा है। ताजमहल के करीब 10,400 वर्ग किमी का क्षेत्रफल में प्रदूषण के कण्ट्रोल हेतु नई इलेक्ट्रिक बसें आते ही पुराणी बसें हटा दी जाएँगी।